Hardoi: लखनऊ के 50 हजार इनामी को अतरौली पुलिस ने दबोचा

  • लखनऊ और हरदोई में दर्ज हैं एक दर्जन आपराधिक मुकदमे

Hardoi: लखनऊ से भागे 50 हजार के इनामी बदमाश को अतरौली पुलिस ने रविवार को एसटीएस लखनऊ की सूचना पर अतरौली में दबोच लिया। उस पर लखनऊ और हरदोई जनपद के थानों में एक दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

मूल निवासी नुमाइश चौराहा शहर कोतवाली हरदोई वर्तमान पता 443/745 राम नगर ढाल इन्दौरे वाली मस्जिद यामीनगंज थाना सआदतगंज जनपद लखनऊ निवासी मो. ज़ैद खान उर्फ समीर पर लखनऊ के वजीरगंज, चौक, ठाकुरगंज, हजरतगंज, हुसैनगंज, हरदोई के शहर कोतवाली, अतरौली सहित कई थानों में एक दर्जन आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। पेशी के दौरान वजीरगंज थाने से भाग गया था। लखनऊ पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए 50 हजार का इनामी रखा था।

रविवार को लखनऊ एसटीएस की सूचना पर अतरौली पुलिस और एसटीएस लखनऊ की संयुक्त टीम ने अतरौली चौराहे के आगे माल रोड पर कोल्ड स्टोरेज के सामने मो. ज़ैद खान को धर दबोचा। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह का कहना है कि 50 हजार के इनामी ज़ैद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत