घरवालों से लड़कर की थी लव मैरिज, शादी के 5 महीने बाद पति ने कर दी पत्नी की हत्या

Hardoi : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में करीब पांच महीने पहले हुई एक लव मैरिज के बाद एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग में बंधी यह शादी, जो कि गांव अलीनगर के मजरा सरंगापुर में हुई थी अब हिंसा और हत्या का पर्याय बन गई है। आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी नवविवाहिता पत्नी बेबी को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

सरंगापुर के रहने वाले धर्मेंद्र कश्यप और कोतवाली पिहानी के धोबिया गांव की रहने वाली बेबी कश्यप के बीच वर्षों से प्रेम था। पहले परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बेटी की जिद के आगे उन्होंने झुकना पड़ा। अंततः, 16 अप्रैल को सामाजिक रीति-रिवाज से दोनों की शादी संपन्न हुई। शादी के बाद बेबी ससुराल में परिवार के साथ रहने लगी।

कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर दोनों के बीच नोकझोंक और वाद-विवाद शुरू हो गए। धर्मेंद्र के परिवार का आरोप है कि बेबी फोन पर किसी से बात करती थी, जिसको लेकर धर्मेंद्र शक करने लगा। इसी शक का सिलसिला वाद-विवाद और हिंसा तक पहुंच गया।

आरोपी धर्मेंद्र अक्सर शराब पीकर घर आता था और छोटी-छोटी बातों पर उसकी पत्नी को पीटता था। वारदात के दिन भी शराब के नशे में आया धर्मेंद्र ने बेबी की जमकर पिटाई की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और धर्मेंद्र को पुलिस के हवाले कर दिया।

बेबी को गंभीर हालत में टड़ियावां के सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले में दहेज हत्या का भी आरोप है। मृतका के चाचा आशाराम ने कहा कि 16 अप्रैल को खेत बेचकर उन्होंने बेटी की शादी कराई थी, लेकिन दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े : मेरठ में मुजरे की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा! कोठे पर देह व्यापार करते मिली महिलाएं व बच्चियां, पास में ही है चौकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें