Hardoi : गांव के खेत मे दिखा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम…किया सर्च ऑपरेशन

हरदोई । शाहाबाद क्षेत्र के फत्तेपुर गयंद गांव में तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सुबह गांव के बाहर खेतों की ओर जाते समय ग्रामीणों ने तेंदुए को घूमते हुए देखा, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी है।
शाहाबाद तहसील के फत्तेपुर गयंद गांव में अचानक तेंदुए की उपस्थिति ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया। सुबह के समय खेतों की ओर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास तेंदुए को घूमते हुए देखा। देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग घरों से बाहर निकलने से घबराने लगे। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंचकर इलाके का निरीक्षण कर रही है। वन विभाग ने गांव वालों को सतर्क रहने, बच्चों को अकेले बाहर न भेजने और झाड़ियों की ओर न जाने की सलाह दी है। टीम ने तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन आरंभ कर दिया है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। ग्रामीण फिलहाल भयभीत हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें