हरदोई : विधान परिषद दैवीय आपदा समिति ने की विभागों की समीक्षा

विधायक ने कहा बाढ़ में जिले को अति संवेदनशील श्रेणी में करें परिवर्तित

आपदा प्रबंधन विभागों की समीक्षा में अनुपस्थित डीएफओ को नोटिस देकर किया लखनऊ तलब

हरदोई। विवेकानंद सभागार में सभापति अवनीश कुमार सिंह ने अध्यक्षता कर दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित विभागों से आपदा प्रबंधन को लेकर जानकारी ली।

बैठक आरंभ होते ही जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सभापति व समिति के अन्य सदस्य उमेश द्विवेदी, अंगद सिंह, रामसूरत राजभर व जास्मीन अंसारी का ल स्वागत किया। सबसे पहले राजस्व विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विवरण प्रस्तुत किया। सभापति ने डूबने व सर्पदंश से मृत्यु के आँकड़ों की जानकारी लेकर कार्रवाई जानी उन्होंने प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता देने, शीत लहर व आंधी तूफ़ान में प्रभावितों की सहायता करने, बाढ़ मामले में लोगों को त्वरित सहायता देने के निर्देश दिए। आकाशीय बिजली गिरने में सहायता व जन हानि की जानकारी लेकर प्रभावित को पात्रता से लाभ देने को कहा। सभापति ने लोगों को आपदा के जोखिम न्यूनीकरण के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मॉकड्रिल को बताया व विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने सार्वजनिक स्थानों पर बाढ़ या अन्य दैवीय आपदा से सम्बंधित पेंटिंग करने की बात रखने पर सभापति ने सहमति जताकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

कहा कि जागरूकता के लिए युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र व स्वयं सहायता समूहों की सहायता लें। जिलाधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रमों को भी बताया। सभापति ने आपदा जागरूकता के मास्टर ट्रेनरों की सूची तहसीलों व जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा। विधायक ने जिले को बाढ़ मामले में संवेदनशील श्रेणी से अति संवेदनशील श्रेणी में परिवर्तित कराने का आग्रह पर सभापति ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ऊर्जा विभाग की समीक्षा में सभापति ने स्थिति सुधरते ही तत्काल विद्युत आपूर्ति निर्बाध करने, नगर विकास विभाग को बारिश पूर्व सभी नालों को दुरुस्त कराने, ईओ को शीतलहर बचाव के लिए कम्बल वितरण व अलाव की जानकारी भी ली। समिति ने पीडब्ल्यूडी को बाढ़ प्रभावित सड़कों की मरम्मत में देरी न करने, बाढ़ प्रभावित सड़कों का पृथक से प्रस्ताव बनाने को कहा। वन विभाग की समीक्षा में डीएफओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताकर डीएफओ को कारण बताओ नोटिस देने व व रिपोर्ट के साथ लखनऊ तलब किया है।

समिति ने सिंचाई विभाग को भी रिपोर्ट के साथ लखनऊ आने के निर्देश दिए। खाद्य एवं रसद विभाग से समिति ने अन्नपूर्णा दुकानों की जानकारी लेने व आम जन को जागरूक करने को कहा। पंचायती राज विभाग से समिति ने बाढ़ में गांव के कार्यों की जानकारी ली। समिति ने बेसिक शिक्षा विभाग को प्रभावित क्षेत्र में स्कूलों को दुरुस्त कराने के लिए प्रस्ताव भेजने, स्वास्थ्य विभाग से महामारी की रोकथाम के लिए उठाये गए क़दमों की जानकारी ली। बैठक में एसपी नीरज कुमार जादौन, सीडीओ सौम्या गुरुरानी, एडीएम प्रियंका सिंह व प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित सहित सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई