Hardoi : दीवार की नींव खोद रहे मजदूर के साथ हुई मार-पीट

Hardoi : जनपद हरदोई के थाना अतरौली क्षेत्र के ग्राम जगसरा में मजदूर से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम जगसरा निवासी नन्हक्के गौतम पुत्र रामदयाल ने अतरौली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 5 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे, वह अपने साथी बलराम के साथ गांव के ही मुकेश की दीवार बनाने के लिए नींव खोद रहा था। इसी दौरान राकेश सिंह उर्फ बबलू पुत्र स्व. लालजीत सिंह, उनके बेटे अंकुर और ऋतिक, तथा घर की महिलाओं ने पहुंचकर जातिसूचक गालियां दीं और दरवाजा बंद कर उन्हें बुरी तरह पीटा।

पीड़ित का कहना है कि राकेश सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आपको बताते चलें कि इस मामले पर जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मौके पर पुलिस भेजी गई थी और यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम लगती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी वारदात न हो, इसके लिए आरोपियों को सख्त हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें: Haridwar : निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर फैक्ट्री कर्मचारियों का हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें