हरदोई : ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर से कुचलकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम

  • आरोप – भट्ठे पर बड़ी संख्या में नाबालिगों से कराते हैं मजदूरी
  • नायब तहसीलदार व श्रम इंस्पेक्टर पहुंचे घटनास्थल पर

सण्डीला, हरदोई । ईंट भट्ठे पर किशोर मजदूर की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई वहीं आरोप लगाया गया है कि भट्ठे पर बड़ी संख्या में नाबालिगों से मजदूरी कराई जाती है। तहसील के अतरौली थाना क्षेत्र में अमर ईंट भट्ठे पर एक किशोर मजदूर की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सनी के रूप में हुई है। घटना अतरौली-माल मार्ग स्थित नेवादा गांव के पास हुई।

किशोर मजदूर एक दिन पहले ही भट्ठे पर काम करने आया था। वह दोपहर में काम से विश्राम लेकर सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने पीछे की ओर वाहन लेते समय मिट्टी भरने वाली मशीन (पखमेल) से किशोर को कुचल दिया। घटना के बाद भट्ठे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के एक घंटे बाद तक पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन केवल तहरीर का इंतजार करती रही।

ट्रैक्टर और पखमेल मशीन घटनास्थल पर ही खड़ी रही। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भट्ठे पर बड़ी संख्या में नाबालिगों से मजदूरी कराई जा रही है। यह बाल श्रम कानून का खुला उल्लंघन है। लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाबालिक से भट्टे पर मजदूरी कराने के मामले की जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय से सहायक श्रमायुक्त द्वारा गए दिए गए निर्देश पर श्रम इंस्पेक्टर व नायब तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें