हरदोई : खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध खनन कर रहे ट्रक, जेसीबी व ट्रैक्टर को सीज कर मुकदमा पंजीकृत

हरदोई । जिले में बढ़ते अवैध खनन के मामलों की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों को लेकर खनन व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अवैध खनन कर रहे ट्रक, जेसीबी व ट्रैक्टर सहित तीन वाहन को सीज़ करते हुए एफआईआर भी पंजीकृत की गई है, इस कार्यवाही से अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है।

जिला खनन अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रविवार की रात्रि में थाना सण्डीला पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया मुरादनगर फेज-वन में स्थित कम्पनी से अवैध रुप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। सूचना पर खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां संयुक्त टीम को देखकर अवैध मिट्टी का खनन कर रहे व्यक्ति मौके से भाग गये।

बताया कि टीम द्वारा अवैध खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी, एक डम्फर व एक अदद ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है व एफआईआर पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

टीम में जिला खनन अधिकारी अजीत सिंह, निरीक्षक इख्तियार हुसैन थाना सण्डीला, सिपाही देवानन्द व राजेश थाना सण्डीला उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें