हरदोई : “एक देश एक चुनाव” के समर्थन में आयोजित हुआ प्रबुद्ध समागम, विधायक ने बताए फायदे

हरदोई, पाली। रविवार को पाली नगर में वीर मैरिज लॉन में ब्यापारियों द्वारा प्रबुद्ध समागम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू भइया’ ने शिरकत की। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा को समय की आवश्यकता बताया और इसे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने वाला कदम करार दिया। विधायक ने केंद्र सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की अपनी दृढ़ सहमति व्यक्त की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद माया सागर अवस्थी ने की। उन्होंने कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ से न केवल चुनावी खर्च में कटौती होगी, बल्कि विकास कार्यों में भी गति आएगी। साथ ही जनता को बार-बार चुनावी प्रक्रियाओं से गुजरने की कठिनाई से मुक्ति मिलेगी।

समागम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में लक्ष्मीकान्त तिवारी (शासकीय अधिवक्ता), उत्कर्ष मिश्रा (प्रबंधक सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज), राजेन्द्र सिंह कुरारी (प्रधानाचार्य, आदर्श इंटर कॉलेज भाभर), अजय मिश्रा ‘पिंटू’ (गायत्री परिवार समिति), अनुज मिश्रा (अध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ), विजय बहादुर गुप्ता (अध्यक्ष, माता पंथवारी मंदिर समिति), श्रीपाल कश्यप (वरिष्ठ समाजसेवी), और बुधपाल सिंह (गौसेवक) समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के ख्याति लब्ध कवियों सुखदेव सरल और पंकज त्रिपाठी ने अपने सशक्त काव्य पाठ से वातावरण में ऊर्जा का संचार किया और ‘एक देश, एक चुनाव’ के विषय को रचनात्मक अंदाज में प्रस्तुत किया।

सभा में राकेश रंजन त्रिवेदी,कुलदीप मिश्रा, संदीप मिश्रा, अमरीश भदौरिया, कुंवर बहादुर मिश्रा, उमेश बाजपेई,शिवम तिवारी, जैनेन्द्र, रोहित सिंह, समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई