
हरदोई । अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के दृष्टिगत परिस्थितियों से निपटने हेतु मॉकड्रिल के सम्बन्ध में जिला मुख्यालय पर डीएम व एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए। बुधवार को डीएम ने विवेकानंद सभागार में बैठक लेते हुए कहा सभी विभाग तैयारियों को पूर्ण करें। उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों को सुरक्षात्मक तैयारियों की, अफवाह से बचने, मजबूत सूचना तंत्र विकसित करने, लोगों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने, आपात स्थित में क्या करें और क्या न करें इसे बताने को कहा गया।
कहा कि ब्लैकआउट में सभी लाइटें व बिजली उपकरण, इन्वर्टर और जेनरेटर बन्द करें ताकि बाहरी रोशनी न दिखे। रेडियो, मोबाइल से सरकारी निर्देश सुने और जरुरी दवाइयाँ, टार्च तैयार रखें। डीएम ने सामूहिक एकत्र न होने, सरकारी निर्देशों का पालन करने, घर की खिड़कियों में मोटे पर्दे लगाकर रखने या खिड़की के शीशे पर कागज़ चिपकाने, इमरजेंसी नंबरों की जानकारी रख आवश्यकता पर तत्काल संपर्क करने को कहा।
कहा बेसमेंट भवनों की पहचान करने, जागरूकता वालंटियर्स व सरकारी एजेंसियों में समन्वय रखने, अस्पतालों आपातकालीन दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता रखने व कॉलेज विद्यार्थियों, स्काउट गाइड व एनएसएस की सहायता जागरूकता के लिए लेने को कहा। डीएम ने बताया कि सायरन बजते ही घर की बिजली बन्द करें दें।
इसके साथ ही डीएम ने सभी नागरिक से सहयोग करने को कहा। आपदा से निपटना सभी का सामूहिक दायित्व है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस टीमें सक्रिय रहकर निरंतर गश्त करें। बैठक मे सीडीओ सौम्या गुरूरानी, एडीएम प्रियंका सिंह व प्रफुल्ल त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…