
हरदोई। मंझिला थाना प्रभारी निरीक्षक उमाकान्त दीपक द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने में क्षेत्राधिकारी बिलग्राम द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रभारी निरीक्षक थाना मंझिला उमाकांत दीपक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति उदासीनता या शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।