हरदोई : डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की मौत, प्राइवेट अस्पताल सीज

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के माहिबाग मोहल्ले स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की कथित लापरवाही से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई व घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली और स्वास्थ्य विभाग को तहरीर दी।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात परिजन चार वर्षीय सूर्यान्श पुत्र शेरसिंह को इलाज कराने के लिए कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए सही तरीके से इलाज नहीं किया, जिसके चलते मासूम की मौत हो गई।

परिजनों ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से की। शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद संबंधित प्राइवेट अस्पताल को सीज कर दिया।

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : PM Modi Replied Trump : ‘मैं हमेशा दोस्त रहूंगा’ वाले ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी बोले- ‘हम तहे दिल से सराहना करते हैं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें