भवन का हो रहा था निर्माण, मिट्टी में दबकर मासूम की मौत

हरदोई। जिले के हरपालपुर में निर्माणाधीन कोतवाली भवन में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक मजदूर के छह वर्षीय बेटे की मिट्टी में दबकर मौत हो गई।

घटना बुधवार दोपहर की है जब बलरामपुर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पचपेड़वा निवासी शत्रुघ्न थारू का बेटा रोहन भवन निर्माण स्थल के पास खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बच्चे के मिट्टी में दबे होने की आशंका जताई गई। डॉग स्क्वॉड और जेसीबी की मदद से खुदाई की गई, तो मिट्टी के नीचे दबा मासूम रोहन का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरपालपुर क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि जेसीबी चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक रोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसका परिवार बीते एक महीने से कोतवाली भवन के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई