
हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पत्नी और पुलिस सिपाही के बीच अवैध संबंधों से आहत होकर रंजीत यादव (32) ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप है।
मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट और दीवार पर रंग से लिखे गए बयान में रंजीत ने हरिहरपुर पुलिस चौकी में तैनात आरक्षी शेष कुमार यादव और अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। परिवार ने आरोप लगाया कि भैंस चोरी की शिकायत के दौरान सिपाही से उसकी पत्नी की निकटता बढ़ गई। रंजीत ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद शिकायत भी की, लेकिन चौकी पर उसे अपमानित कर भगा दिया गया।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आरक्षी शेष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने मृतक की पत्नी से अवैध संबंध होने की बात स्वीकार की है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरक्षी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सुसाइड नोट, दीवार पर लिखे बयान और अन्य सबूतों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।