
हरदोई। जिले में अवैध आई हॉस्पिटल को सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लीनिक के मालिक धमका कर वापस लौटा दिया।
बता दें कि सीएमओ के आदेश पर पाली में एक झोलाछाप के क्लीनिक को सील करने पहुँची टीम को झोलाछाप ने धमकाया। यही नहीं उसने एक बार तो अपनी हनक दिखाकर टीम को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। उसने खुले शब्दों में कहा किसी की हिम्मत नही जो मेरा क्लीनक सील कर दे।
उनके कुछ वरिष्ठ चिकित्सकों का नाम भी लिया जिससे स्पष्ट है कि विभाग के ही कुछ जिम्मेदारों के संरक्षण में जिले में अवैध अस्पतालों की भरमार है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को दूसरी बार पुलिस फोर्स के साथ क्लीनिक पर पहुँची और अवैध आंख के क्लीनिक को सील कर दिया। हालांकि पुलिस की मौजूदगी में भी झोलाछाप ने अपनी दबंगई जारी रखी। आंख का अवैध क्लीनिक संचालित करने वाले झोलाछाप पर कई मरीजों की आंख खराब करने का आरोप लग चुका है, यह क्लीनिक पाली कस्बे में संचालित हो रहा था।