Hardoi : पशु आरोग्य शिविर में 410 मवेशियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Hardoi : ब्लॉक पिहानी के ग्राम कोटरा में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि राजीव सिंह ने गो-पूजन कर किया, जिससे कार्यक्रम की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा बनी।

इस दौरान कुल 410 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुका यादव ने पशुपालकों को गला घोटू, खुरपका-मुंह पका, बांझपन जैसी बीमारियों के लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपाय बताए। उन्होंने पशुपालकों को नस्ल सुधार, पशुधन बीमा, एंबुलेंस सेवा (1962) और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी विभागीय योजनाओं से भी अवगत कराया।

शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को पशुधन के स्वास्थ्य और देखभाल के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के लाभों के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला। यह आयोजन पशुपालन में गुणवत्तापूर्ण सेवा और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

इस अवसर पर डॉ. शालिनी पांडे, वेद प्रकाश, अनुज राठौर, अनिल सहित पशुपालन विभाग के समस्त कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर नया अपडेट, दिवाली से पहले मेकर्स का बड़ा ऐलान

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में सांकेतिक गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें