
Hardoi: एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जिला मुख्यालय पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी, विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। राज्यपाल ने जिला कारागार पहुंचकर नव स्थापित वाटर कूलर का उदघाटन कर महिला बैरक में कैदियों से खाने की गुणवत्ता व अन्यथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर सिलाई प्रशिक्षण तथा अस्पताल को देख कैदियों के बच्चों की शिक्षा हेतु स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी देखी।
राज्यपाल ने महिला बंदियों व माध्यमिक विद्यालयों की बच्चियों से संवाद कर कहा कि बच्चों को अनुशासन सीखना चाहिए। जेल में आधुनिक व जैविक खेती की सराहना कर बच्चियों से जेल भ्रमण के अनुभवों पर निबंध लिखकर राजभवन प्रेषित करने को कहा। बंदियों से राज्यपाल ने मन में बदले का भाव न रख आगे एक अच्छा जीवन बिताने व विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देने को कह, उन्होंने महिला कैदियों व उनके बच्चों को उपहार दिए। राज्यपाल ने जेल अधीक्षक को कुछ पुस्तके भेंट की। जिलाधिकारी अनुनय झा ने राज्यपाल का आभार जताकर कहा कि सभी विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ स्कूल खुलने के बाद 9 से 14 वर्ष तक की सभी बच्चियों का एचपीवी टीकाकरण होगा।
जिला कारागार से राज्यपाल ने स्टेटस क्लब में विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया जहां मंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, संडीला अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन व अन्य ने स्वागत किया। जिलाधिकारी ने आँगनबाड़ी केंद्रों की उपलब्धियों पर शिशुओं, धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों के कार्यों को बताया। आँगनबाड़ी केंद्रों की उपलब्धियों पर वीडियो क्लिप दिखाई गयी।
कार्यक्रम में आँगनबाड़ी केन्द्र फर्दापुर के बच्चों ने सरस्वती वंदना, शिवतांडव स्त्रोत सुनाया।कर माननीय राज्यपाल महोदया को प्रभावित किया। राधा नगर आँगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय सनफरा, प्राथमिक विद्यालय फिरोजापुर की बच्चों ने राज्यपाल को प्रभावित किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में बच्चों को उपहार दिए। जीडीसी की छात्रा निष्ठा शुक्ला ने विकसित भारत पर ओजपूर्ण भाषण से सभी को बांधे रखा।
राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देकर आँगनबाड़ी केंद्र से उच्च शिक्षा तक एक सततता हो जिससे विकसित भारत का सपना साकार हो सके। हमारे देश व प्रदेश में इस दिशा में कार्य हो रहा है। महिलाओं की स्थिति पर लिंगानुपात को बेहतर बनाना, बेटी को बचाने के लिए कार्य करना, बेटी का अच्छे से पालन पोषण कर आगे बढ़ाना चाहिए। कहा बेटियां आज सब कुछ कर सकती हैं। सभी जीवन में अनुशासन लाएं व कौशल का विकास करें उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की योगदान के लिए सराहना की। दहेज़ पर राज्यपाल की चर्चा कर कहा इसे बंद कर सास बहू को बेटी की तरह रखे व लोग जागरूक हों भारत में नारी सशक्तिकरण के लिए काम हो रहा। अब बेटियां बाहर निकल सकती हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को मजबूत कर रहे हैं। कहा आज किसान अपने उत्पाद विदेशों में भेज रहा, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास। मिल रहा। सभी अपने बुजुर्गों की सेवा करें।
9 से 14 वर्ष की सभी बच्चियों को कैंसर रोधी एचपीवी वैक्सीन लगवाएं। मंत्री रजनी तिवारी ने कहा राज्यपाल आँगनबाड़ी केंद्रों के विकास का बीड़ा उठाकर सभी को प्रेरणा दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकत्री माँ से लेकर बच्चे तक के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यकत्रियों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्यपाल ने आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन किट व पोषण किट व महिला लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना में टेबलेट, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्र, स्वयं सहायता समूह को सीसीएल का डमी चेक, महिला किसानो को सम्मान निधि व घरौनी, युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए। जिलाधिकारी अनुनय झा ने ओडीओपी किट राज्यपाल को भेंट की। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :
राहुल गांधी की अग्निपरीक्षा: क्या थमेगा हरियाणा कांग्रेस का घमासान?
https://bhaskardigital.com/rahul-gandhis-litmus-test-will-the-turmoil-in-haryana-congress-stop/
कासगंज : उपचार के दौरान माँ बेटे की हुई मौत, घरेलू गैस सिलेंडर से हुआ हादसा
https://bhaskardigital.com/kasganj-mother-and-son-died-during-treatment-accident-caused-by-domestic-gas-cylinder/
लखनऊ : ईद-उल-अजहा को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की एडवाइजरी जारी
https://bhaskardigital.com/lucknow-advisory-issued-by-islamic-center-india-regarding-eid-ul-azha/










