हरदोई: गोंडवाखेम प्रधान सुशील कुमार सिंह को लालकिले पर मिला प्रदेश स्तरीय सम्मान, गांववासियों ने किया अभिनंदन

हरदोई: ब्लॉक भरावन की गोंडवाखेम ग्राम पंचायत को विकास में प्रथम स्थान मिलने पर 15 अगस्त को लालकिला, दिल्ली में प्रधानमंत्री के समक्ष सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश से 25 ग्राम प्रधानों को विकास कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जिले में प्रथम स्थान आने पर विकास कार्यों में ब्लॉक भरावन की गोंडवाखेम ग्राम पंचायत के प्रधान सुशील कुमार सिंह को पत्नी सुधा सिंह के साथ लालकिले पर सम्मानित किया गया।

रविवार को गोंडवाखेम में ग्राम प्रधान सुशील कुमार सिंह एवं पत्नी सुधा सिंह ने ग्रामवासियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान सुशील सिंह ने बताया, यह सम्मान मेरा अकेले का नहीं है, पूरे गोंडवाखेम ग्राम पंचायत का सम्मान है। बिना आप सबके सहयोग से लालकिले पर सम्मानित होना असंभव था।

ग्राम प्रधान सुशील कुमार सिंह ने कहा, “मेरा लक्ष्य केवल प्रधानी करना नहीं है, बल्कि ग्राम पंचायत को विकसित बनाना है। मैं आगे प्रधान रहूँ या न रहूँ, सेवा करता रहूँगा।” उन्होंने आगे बताया कि लालकिले पर प्रधानमंत्री मोदी जी को तीन घंटे सुना और हर शब्द प्रेरित करने वाला था। मोदी जी ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर जन-जन तक पहुँचाने में ग्राम प्रधानों का मुख्य योगदान है।

उन्होंने कहा, आने वाले समय में विधायक और सांसद भी ग्राम प्रधानों की तरह संघर्षशील और ऊर्जा से भरपूर हों, ताकि हर गांव का विकास सुनिश्चित हो सके। यह सम्मान सभी गांववासियों को समर्पित है, जिन्होंने दिन-रात ग्राम पंचायत को विकसित बनाने में मदद की। चाहे वह ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, खेल मैदान, या गांव के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाना हो, यह सब आपके सहयोग से संभव हुआ है।

ग्राम प्रधान ने कहा कि गांववासियों का साथ का ऋण वह कभी नहीं चुका पाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश अवस्थी ने की, जिन्होंने बताया कि यह हम सबके लिए गर्व का और दुर्लभ पल है।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें