Hardoi: नहर में कूदी युवती, युवकों ने बचाई जान

Hardoi: सुरसा थाना क्षेत्र स्थित शारदा नहर मझिला पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती आत्महत्या के लिए पानी से भरी नहर में कूद गई लेकिन संयोगवश मौके पर उपस्थित कुछ युवकों की सतर्कता और बहादुरी ने उसकी जान बचा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की दोपहर युवती को नहर में छलांग लगाते देख आसपास उपस्थित युवकों ने बिना समय गंवाए नहर में कूदकर उसे बाहर निकाला। युवकों की तत्परता और साहस की वजह से युवती को समय रहते बचा लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवती की जेब से बरामद आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान मोना गांव निवासी के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को मौके पर बुलाया और आवश्यक पूछताछ के बाद युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें