Hardoi : गणपति बप्पा को नम आँखों से दी गई विदाई

Hardoi : बिलग्राम नगर ने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ विघ्नहर्ता गणपति बप्पा को नम आँखों से विदाई दी। 27 अगस्त से चल रहे श्री गणेश महोत्सव का समापन भव्य मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के साथ हुआ। श्री गणेश महासमिति (मोहल्ला मलकण्ठ, श्री दुर्गा मंदिर), गजानन सेवा समिति (सुभाष पार्क), बाबा ब्रह्मदेव सेवा समिति (रफैयतगंज) समेत कई समितियों की शोभायात्राएँ नगर भ्रमण करते हुए राजघाट गंगा तट पहुँचीं।

शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, हनुमानजी, मां भारती जैसी मनमोहक झांकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं। माखन-मटकी कार्यक्रम ने भी भक्तों का मन मोह लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और बप्पा की विदाई पर कई भक्तों की आंखें नम हुईं। नगर के विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सपा नेता ब्रजेश वर्मा टिल्लू, एसडीएम बिलग्राम एन. राम और सीओ रवि प्रकाश सिंह ने भी शिरकत की। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सफलतापूर्वक संभाली। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मोहल्ला काजीपुरा निवासी राजू खान, दिलशाद खान, मोहम्मद शाहरुख, शमशुद्दीन सहित अन्य साथियों ने शोभायात्रा में शामिल समितियों का जोरदार स्वागत किया और हिंदू-मुस्लिम एकता व गंगा-जमुनी संस्कृति का उदाहरण प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें