
Hardoi : गंगा समग्र जिला हरदोई अवध प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने बिलग्राम उपजिलाधिकारी एन. राम को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें छिबरामऊ से राजघाट तक सड़क निर्माण, राजघाट गंगा तट पर पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, तथा महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु व्यवस्था की मांग की गई।संगठन ने बताया कि आगामी 4 और 5 नवंबर को राजघाट गंगा तट पर स्थानीय व आसपास के कई जनपदों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए इन व्यवस्थाओं का होना अत्यावश्यक है।
इस अवसर पर जितेन्द्र द्विवेदी, जिला संयोजक गंगा समग्र अवध प्रांत, गौरव मौर्या, पालक गंगा समग्र हरदोई, और ब्रजेश कुमार सिंह, सह संयोजक गंगा समग्र अवध प्रांत उपस्थित रहे।प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास जताया कि प्रशासन शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाएगा ताकि गंगा तट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।










