हरदोई : गंगा एक्सप्रेस वे को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराएं पूरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • हेलीकॉप्टर से सीधे उतरे एक्सप्रेस वे पर व पांच किलोमीटर तक किया निरीक्षण

हरदोई । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ से प्रयागराज तक प्रदेश के सबसे लंबे लगभग 600 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस वे का जिले में पड़ने वाला लगभग सौ किलोमीटर लंबे पैच की महत्वता को देखते हुए उसका निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को समय सीमा व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने एक्सप्रेस वे की सुरक्षा, वाहनों की रफ्तार अब तक हुए कार्य की गुणवत्ता की भी यूपीडा अधिकारियों से जांच कर उसे समझा।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की बिलग्राम तहसील के मल्लावां व माधौगंज विकास खण्ड में गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हसनपुर गोपाल गांव के पास एक्सप्रेस वे के हेलीपैड पर उतरने के बाद कुछ दूर पैदल चलकर एक्सप्रेस वे को बारीकी से देखा। उन्होंने कार से करीब पांच किलोमीटर की दूरी भी तय की। यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे को समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये। जनपद में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू, विधायक सांडी प्रभाष कुमार, विधायक सण्डीला अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन, जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, उपजिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर सहित, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राजकुमार मौर्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई