हरदोई : आज शुभ मुहूर्त पर विराजेंगे गजानन, भव्य शोभा यात्रा छह सितंबर को

हरदोई : गणेश चतुर्थी पर्व पर बिलग्राम कस्बा आज भक्ति और उल्लास में रंगने को तैयार है। शुभ मुहूर्त में विभिन्न पंडालों और घरों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा।

कस्बे में चार प्रमुख स्थानों पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं सुभाष पार्क स्थित गजानन सेवा समिति, मोहल्ला रफैयत गंज बाबा ब्रह्मदेव सेवा समिति, पीपल चौराहा मोहल्ला मलकंठ गणेश महासमिति और गुदडनाथ गिरधर नाथ मंदिर परिसर में सुशीला देवी एवं बलराम पाठक मंडई ओम गेस्ट हाउस।

देर रात तक पंडालों की सजावट, आकर्षक रोशनी और भक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह गुड्डा ने बताया कि सुबह 7:30 बजे आरती होगी और शाम को विशेष आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का संचालन रवि नादान इंटरनेशनल ग्रुप, कानपुर और विशाल म्यूजिकल ग्रुप करेंगे।

त्योहार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के खास इंतजाम किए हैं। पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है और शोभा यात्रा के मार्गों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है।

गणेशोत्सव का समापन 6 सितंबर 2025 को होगा। इस दिन भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए गंगा जी के तट पर पहुंचेगी, जहां मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया जाएगा। भक्तों में भारी उत्साह है और पूरा कस्बा गजानन भक्ति में सराबोर हो गया है।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें