
- प्राइवेट बाल चिकित्सालय में हुए अग्निकांड बाद दिए जिला अधिकारी ने निर्देश
हरदोई: बुधवार को नगर के प्राइवेट कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में हुई अग्निकांड घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में कई बिन्दु स्वास्थ्य, फायर, विद्युत, आकस्मिक द्वार, विनियमित क्षेत्र विभाग के मानक अधूरे पाए गए इसे लेकर चिकित्सालय को सीज़ किया गया वहीं जिलाधिकारी ने प्राइवेट चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश भी दिए हैं।
कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने संगठन के सदस्यों से बातचीत के दौरान कहा कि जनपद के सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र व लाइसेंस ससमय प्राप्त कर लिए जाएं।
आमजन की सुविधा हेतु प्रतिष्ठानों में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी नहने राम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व आईएमए के सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/