
- दो गांवों में 903 परिवार, जालसाजों ने 505 बच्चों के जारी किए जन्म प्रमाण पत्र
Hardoi: टड़ियावां ब्लॉक की अलीशाबाद व रावल ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में हुई एफआईआर से पुलिस जालसाजों तक पहुंचने प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में आईडी हैकिंग की आशंका है। जन्म प्रमाण पत्रों के दुरुपयोग की आशंका में पुलिस साइबर एक्सपर्ट की सहायता ले रही है। प्रमाण पत्रों के जारी होने खुलासा तब हुआ जब ग्राम विकास अधिकारी डीएम के निर्देश पर मृतक आश्रितों के परिजनों को निराश्रित महिला एवं बाल सेवा योजना का लाभ देने के लिए जारी हुए मृत्यु प्रमाण पत्रों की जांच कर रहे थे।
अलीशाबाद एवं रावल में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने सीआरएस पोर्टल द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की संख्या देखी तो आश्चर्य हुआ। पोर्टल की लॉग रिपोर्ट में मालूम हुआ कि बाहरी आईपी एड्रेस से बार-बार लॉगिन कर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र अपलोड किए गए। पोर्टल से इन प्रमाणपत्रों को डाउनलोड कर उनका गलत उपयोग किया गया। ग्राम विकास अधिकारी की आईडी का उपयोग करते हुए जालसाजों ने कुल 505 जन्म प्रमाण पत्र और 23 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए।
फर्जीवाड़ा करने वालों ने यह भी नहीं देखा कि रावल में सिर्फ 452 परिवार हैं व आबादी 2722 है। वहीं अलीशाबाद में 451 परिवार हैं व वहां की कुल आबादी 2537 है। मामले के खुलासे की आशंका के बावजूद तीन माह में 505 प्रमाण पत्र बना दिए गए। मामले की जानकारी होने के बाद ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पहले मामले को दबाने का प्रयास किया पर जब ब्लॉक में बात फैली तो सचिव ने बीडीओ को पूरी जानकारी दी। बीडीओ इंद्रसेन नाथ ने डीएम अनुनय झा को बताया तो उन्होंने सचिव को नोटिस देते हुए मामले में एफआईआर कराई है।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/