
हरदोई । चोरी के आभूषण सहित चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि 11 व 12 मार्च की रात्रि में चोरों द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगावां में दुकान से आभूषण व इन्वर्टर चोरी किये गए थे।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धन सिंह पुत्र राम प्रसाद, लल्ला उर्फ शिवम पुत्र सुरेन्द्र वर्मा, राहुल पुत्र मेवाराम व शिवम उर्फ शिब्बू पुत्र रामगोपाल निवासीगण बरगावां कोतवाली देहात जनपद हरदोई को चोरी की एक अंगूठी पीली धातु, चार हार, एक जोड़ी टप्स, एक मांग बेदी, 70 अंगुठी, दो सिक्के, एक जोडी पायल व एक इन्वर्टर सहित गिरफ्तार किया गया। टीम ने बताया वैधानिक कार्यवाही जारी है। 11- 12 मार्च की रात्रि में अभियुक्तों द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरगावां में दुकान से आभूषण व इन्वर्टर चोरी किया गया था इस संबंध में कोतवाली देहात में एफआईआर भी पंजीकृत है।
इनसेट – सेवानिवृत्त छह एसआई को सेवानिवृत्त छह एसआई को एसपी ने किया सम्मानित

छह एसआई को एसपी ने सम्मानित किया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद में सेवानिवृत्त हुए उ0नि0 जमाल अहमद खां, उ0नि0 गोपाल पाण्डेय, रेडियो उ0नि0 दुर्गा शंकर त्रिवेदी, उ0नि0 संतोष कुमार कटियार, उ0नि0 घरभरन प्रसाद व उ0नि0 दिनेश कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।