
Hardoi: जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला भैंसी गांव में रविवार को तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की घटना में चार मवेशियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मवेशी खेत के पास बंधे हुए थे। बिजली गिरने से मौके पर ही चारों मवेशियों की जान चली गई।
पीड़ित पशुपालक सुरजीत ने बताया कि मारे गए मवेशियों में दो भैंस व दो पड़िया शामिल थीं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये थी।
सुरजीत ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि इन मवेशियों की आजीविका में अहम भूमिका थी, और उनके नुकसान से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दी जाए और मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
इधर, राजस्व विभाग व पशुपालन विभाग की टीमों को भी सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों को त्वरित सहायता मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। एसएचओ पाली ने भी घटना की पुष्टि की है। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया जांच कर पीड़ित को आपदा राहत से जल्द सहायता प्रदान की जाएगी। मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/