
हरदोई : सण्डीला कस्बे के हरदोई-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक किराना कारोबारी के ई-रिक्शा से चार बैटरियों की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शुक्रवार सुबह तड़के कार सवार अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गई यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित कारोबारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, बाबा हजारा बाग कॉलोनी के सामने एक होटल के पास स्थित मकान में किराना व्यवसायी संतोष अपनी थोक दुकान संचालित करते हैं। वह माल लाने-ले जाने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग करते हैं, जिसे रोज की तरह उन्होंने गुरुवार रात घर के सामने खड़ा किया था। शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे एक कार सवार गिरोह वहां पहुंचा और ई-रिक्शा में लगी चारों बैटरियां खोलकर फरार हो गया। सुबह जब संतोष दुकान खोलने के लिए नीचे आए तो ई-रिक्शा से बैटरियां गायब देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें पूरी चोरी की घटना रिकॉर्ड मिली। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर कार से उतरते हैं, बैटरियां निकालते हैं और चुपचाप चले जाते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय नागरिकों में दहशत है और वे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, फुटेज को कब्जे में लिया गया है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी










