
हरदोई । सरकार के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए चलाई जा रही ऋण योजनाओं में कई बैंकों की प्रगति खराब होने के कारण योजनाओं में जिले की प्रगति पिछड़ रही है। स्वामी विवेकानन्द सभागार में बैंकर्स बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा लद्यु उद्योग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री रोजगार आदि के सम्बन्ध में किये गये ऋण आवेदनों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में कराये और आवेदकों को समय पर ऋण उपलब्ध करायें।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने ऋृण आवेदन लक्ष्य के अनुरूप अच्छी प्रगति पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक को बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त, केनरा बैंक व सेंट्रल बैंक की प्रशंसा की तथा पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई बैंक, यूनियन बैंक व इंडियन बैंक की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये कि जिन बैंक शाखाओं की प्रगति खराब है उन बैंक शाखा प्रबंधकों पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह व बैंक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
दो बैंक शाखा प्रबंधकों पर होगी एफआईआर
पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक पवायां व यूनियन बैंक सड़ीयापुर शाखा प्रबंधक पर सरकारी कार्य मे बाधा व दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अपने पद का दुरुपयोग करना एवं सरकार की रोजगार परक योजनाओं से वंचित रखने हेतु एफआईआर के निर्देश डीएम ने डीसी इंडस्ट्री को दिए हैं।
यह भी पढ़े : Odisha : ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस लाएगी भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव