Hardoi : खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर लिए तीन पदार्थों के नमूने, मिलावट खोरो में खलबली

  • नवरात्र से पहले विभाग ने दो दुकानों से लिए नमूने, अन्य दुकानदार दुकानें बंद कर भागे

Hardoi : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शाहाबाद कस्बे में छापेमारी कर तीन दुकानों से पदार्थों के नमूने लिए जिसकी सूचना मिलते ही मिलावट खोरो में खलबली मच गई, वहीं नवरात्र से पहले हुई इस कार्रवाई से अन्य दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। शनिवार को नगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा कनौजिया ने नवरात्र से पहले मिलावट की आशंका को लेकर दो दुकानों से तीन नमूने लिए हैं।

बताया कि मंडी के पास डेरी से मिश्रित दूध का नमूना लिया वहीं सिनेमा रोड स्थित सीताराम की किराना दुकान से कुट्टू का आटा और साबूदाने का नमूना लिया गया। त्यौहार पर लोग उपवास में अधिकतर इनका प्रयोग करते हैं। विभाग कि इस कार्रवाई से नगर की अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया गया और दुकानदारो ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर भाग गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा समय-समय पर मिलावटखोरो के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी। सुबह खाद्य विभाग की हुई कार्रवाई से मुख्य बाजार में कई दुकानें बंद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें