
पचदेवरा (हरदोई)। थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पांच साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
और बच्ची अचानक हुई गायब –
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनंगपुर निवासी भानु सिंह की पांच वर्षीय बेटी तान्या सिंह शनिवार को अचानक लापता हो गई। परिजनों ने जब उसे आसपास ढूंढना शुरू किया, तो कोई सुराग नहीं मिला। घबराए हुए परिजनों और ग्रामीणों ने पूरे इलाके में बच्ची की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस को दी गई सूचना, एसपी मौके पर पहुंचे –
घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पचदेवरा थाना पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरदोई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे।
बारीकी से की जा रही जांच –
एसपी ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से बच्ची की तलाश तेज करने के निर्देश दिए।
सीसीटीवी और संदिग्धों पर नजर –

[ लापता मासूम बच्ची ]
फिलहाल पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और विभिन्न एंगल से मामले की जांच जारी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके।
गांव में फैला डर और चिंता –
बच्ची के अचानक गायब होने से परिजन बेहद चिंतित हैं, वहीं गांव में भी डर का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द बच्ची को सुरक्षित वापस लाएगी।