गांव में लगी आग, पांच बकरियों की जलकर मौत व झोपड़ी हुई राख

हरदोई। जिले के एक गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिससे वहां बंधी पांच बकरियों की जलकर मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे की बाजार के निकट ग्राम सभा बघौली मजरा ककरहिया मे अचानक भयानक आग लग गई। जब तक गांव के गरीब लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने झोपड़ी और उसमें बंधी बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते और आज को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग की लपटों में पांचो बकरियों की जलकर मृत्यु हो गई वहीं झोपड़ी भी राख के ढेर में बदल गई।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अग्निकांड का संज्ञान लिया है। मवेशियों के मरने से गांव के गरीब परेशान हैं व थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर जाकर अग्निकांड स्थल का निरीक्षण किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें