
पाली, हरदोई। मंगलवार को नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लगने की घटना सामने आई। स्थित ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ की शाखा में जनरेटर में तकनीकी खराबी के चलते आग भड़क उठी।
बताया जा रहा है कि जनरेटर में वायरिंग की समस्या के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद बैंक स्टाफ ने बिना समय गंवाए कड़ी मसक्कत से आग को बुझा दिया।
इस घटना से बैंक का सामान्य कार्य कुछ देर के लिए बाधित रहा। कई ग्राहक बिना सेवा लिए लौट गए। सौभाग्यवश, कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और बैंक संपत्ति को भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की। प्रारंभिक रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण बताया गया है।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’