
Hardoi : पाली कस्बे के मोहल्ला शेख सराय में शुक्रवार को शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई, जिससे हजारों रुपये की नगदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित गृहस्वामी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, पाली कस्बे के मोहल्ला शेख सराय में सफी अहमद, पुत्र मोहम्मद अहमद, अपने परिजनों के साथ रहते हैं और मेहनत-मज़दूरी करके परिवार चलाते हैं। शुक्रवार को करीब 4 बजे उनके घर में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब तक घर के सदस्य कुछ समझ पाते, तब तक आग ने घर में रखे फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन सहित 30 से 40 हजार रुपये की नगदी को अपनी चपेट में ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया।
घर से आग का धुआं उठते ही मोहल्लेवासी दौड़े और निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना देने के लिए वार्ड सभासद प्रतिनिधि ने हल्का लेखपाल अभिषेक द्विवेदी को कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू को कॉल किया गया, लेकिन वह भी फोन रिसीव नहीं कर पाए।
अग्निपीडित शफी अहमद ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










