हरदोई : बेखौफ चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नकदी गायब

हरदोई । मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक रात में कलेनापुर और तेजीपुर गांवों के तीन घर मे चोरी की बड़ी घटना कर लगभग दो लाख के जेवर और 53 हजार रुपये नकद चोरी किए हैं। कलेनापुर गांव में रामलखन तिवारी के घर चोर खिड़की की सरिया काटकर अंदर आए उन्होंने बक्सों से मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, अंगूठी समेत कई जेवर और 40 हजार रुपये नकद की चोरी की है।

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर सो रहे थे। रामलखन तिवारी के पुत्र विकास का विवाह 10 मई को होना है, जिसके लिए खरीदे गए कपड़े और गहने भी चोर ले गए। तेजीपुर गांव में उपेंद्र तिवारी के घर चोरों ने मुख्य दरवाजे से अंदर आकर अलमारी से दो जोड़ी झाला, दो जोड़ी पायल, एक लॉकेट, चांदी के सिक्के और 13 हजार रुपये नकद की चोरी की है जबकि कुछ सामान चोर घर के पीछे भी छोड़ गए।

क्षेत्र में कौशल कुमार के घर भी चोरों ने चोरी की घटना करते हुए ऊपर के कमरे से पीतल के बर्तन और गर्म कपड़े चोरी किये जबकि खाली बक्सा खेत में मिला। इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की सहायता आरंभ की गई है जल्द चोर पकड़े जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई