Hardoi : लापता पुत्र की तलाश में गए पिता की सड़क हादसे में हुई मौत

  • पुत्र तो नहीं मिला लेकिन पिता का घर पहुंचा शव परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Hardoi : कोतवाली शाहाबाद के अंतर्गत ग्राम कचौरा के रहने वाले सत्य प्रकाश मिश्रा का 32 वर्षीय बेटा विमल किशोर मिश्र घर की स्थिति ठीक न होने के कारण हरियाणा प्रदेश के जिला सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्लास फैक्ट्री में काम करने गया था। परिजनों के अनुसार विमल किशोर की और परिजनों की 10 अगस्त 2025 तक बात हुई और उसके बाद से फोन स्विच ऑफ हो गया, जब कोई बात नहीं हुई तो परिजनों में डर का माहौल पैदा हो गया और परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी दो बार सोनीपत ढूंढने गए और उसका कोई पता नहीं चल सका।

परिजनों ने 3 सितंबर 2025 को गुमशुदगी कुंडली थाना में दर्ज करा दी, उसके बाद पुनः एक बार विमल किशोर के पिता सत्य प्रकाश गांव के प्रधान सुभाष एवं अन्य परिजनों के साथ तलाश करने के लिए सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र में तलाश कर रहे थे। 22 सितंबर 20 शाम लगभग 7:15 बजे कि अचानक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका चालक लापरवाही व तेजी से चलाते हुए सत्य प्रकाश को टक्कर मार दी जिससे सत्य प्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सत्य प्रकाश के साथ में गए अन्य लोगों ने जब इसकी सूचना अपने गांव भेजी तो घर में कोहराम मच गया और हर एक की जुवान पर यही था की एक बाप अपने बेटे को ढूंढने के लिए गया था लेकिन बेटा तो नहीं मिला लेकिन आप की मौत हो गई। हर एक के आंखों में आंसू थे और गुमशुदा बेटा अपने बाप का इकलौता बेटा था।

विमलेश कुमार के तीन पुत्र हैं शोभित 10 वर्ष, सुमित 8 वर्ष और तीसरे बेटे रंजीत 6 वर्ष उम्र है। शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता में सत्य प्रकाश की पत्नी चंद्रकला यानी कि विमलेश की मां और विमलेश की पत्नी कीर्ति मिश्रा ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी और ज्यादा कुछ न बोल सकी, उनके आंखों में आंसू और छोटे-छोटे तीनों बच्चों के सर पर हाथ रखकर कह रही थी कि मेरा तो घर बर्बाद हो गया। मेरा बेटा भी नहीं मिला और मेरा पति भी इस दुनिया से चला गया। उन्होंने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि वह हरियाणा प्रदेश सरकार से अनुरोध कर गुमशुदा विमलेश के मोबाइल की लोकेशन निकलवा कर और पता करके सुरक्षित बेटे को ढूंढकर सकुशल घर भिजवाने की अपील की। सत्य प्रकाश की मौत पर उन्होंने कहा जिस गाड़ी चालक ने लापरवाही व तेजी से इस घटना को अंजाम दिया जिससे मेरे पति की मौत हुई है। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

कहा कि आज मेरे घर में ऐसा कोई नहीं है जो कोई सब्जी ला सके या खाने के लिए आटा दाल चावल की व्यवस्था कर सके। घर की माली स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। उन्होंने सोनीपत जिले की पुलिस पर भी आरोप लगाया कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की ओर न ही गुमशुदा बेटे की लोकेशन अभी तक निकाल पाई की बेटे का लास्ट फोन कहां पर स्विच ऑफ हुआ और क्या उसकी लोकेशन थी। एक बात और सामने आई 1 सितंबर को 500 का ट्रांजैक्शन विमल किशोर के अकाउंट से किया गया अब वह ट्रांजैक्शन विमल किशोर ने किया या अन्य किसी ने किया।

10 तारीख से मोबाइल स्विच ऑफ था और अभी है लेकिन ठीक 21 दिन बाद यानी की एक सितंबर को 500 का ट्रांजैक्शन कैसे हुआ और जिस जन सेवा केंद्र से हुआ वह सोनीपत जिले का ही जन सेवा केंद्र है। किताब की एंट्री कराई गई तो उसमें एक सितंबर का 500 ट्रांजैक्शन सोनीपत जिले की जन सेवा केंद्र से किया गया। अब वह जन सेवा केंद्र किस स्थान पर है इसकी तलाश पुलिस करे। कहा पुलिस को हर बिंदु पर जांच करने की आवश्यकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें