
बिलग्राम, हरदोई। तहसील में भाकियू अम्बवता के प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान की अध्यक्षता में युवा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष एमन खान, जिला अध्यक्ष प्रेम सागर यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर को सौंपा। किसान संगठन ने मांग कर बताया कि क्षेत्र में बिजली की शाम को कटौती बंद करें।
बिलग्राम चौराहा से सेमरा चौराहा तक खराब सड़क की मरम्मत, छिबरामऊ राजघाट के अंतिम संस्कार स्थल पर बैठने के लिए छाया की व्यवस्था कराई जाए। आगे किसानों ने मांग कर कहा किविकासखंड बिलग्राम में अजमत नगर मजरा कबीरनपुरवा के प्राइमरी स्कूल से सुरेश के मकान तक रास्ता सही कराने, सुरेश यादव के मकान से विजयपाल के मकान तक पानी निकास व्यवस्था, मडिया बाबा मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त कराने, विकासखंड बिलग्राम ग्राम सभा डाभा में चक रोड की नाप कराने की मांग की है। कहा कई बार ज्ञापन द्वारा लिखकर दे चुके हैंलेकिन आज तक कोई लेखपाल और कानून गो नहीं आया अतः नचकरोड खुलवाया जाए।
बिलग्राम हरदोई रोड रजवहा से वैफरिया तक सड़क बनवाने, विकासखंड मल्लावां ग्राम सभा इस्लामपुर जगाई में सुरेश पुत्र देवीदीन का खेत नंबर 1407 को कब्जा मुक्त कराने, विकासखंड बिलग्राम ग्राम सभा जरौली कला में माया देवी पत्नी कालीचरण व पुत्री स्वर्गीय तेजराम कुशवाहा स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी की ग्राम सभा जरौली में पंचसाला के सारे कम चक को नापकर पूरा करना, विकासखंड माधौगंज ग्राम सभा बढ़नवा मजरा गडरियन पुरवा में राम शंकर पुत्र जब्बर की जमीन जिसका भूमि न० 636 को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान ने अधिकारी से किसान की मांगों को पूरा करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: जालौन में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना अनुमति के बेची जा रही 265 क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त