भारतीय किसान यूनियन सावित्री के जिला अध्यक्ष रफीक लम्बू और प्रदेश संगठन मंत्री आज़म अली ने ठंड से बचाव के लिए ब्लॉक बेहन्दर के सरसण्ड गांव में गरीब, बेसहारा और महिलाओं के बीच कंबल, शॉल और फल-मिठाई वितरित की। यह वितरण पूर्व प्रधान कमर अली के पुत्र आज़म अली के आवास पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित थे।
रफीक लम्बू ने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि हम समाज के उन वर्गों की मदद करें, जो मुश्किल परिस्थितियों में खुद को असहाय महसूस करते हैं। इस भीषण सर्दी में गरीबों और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”
इस दौरान दिलीप कुमार, प्रबंधक सुभान खेड़ा ने भी कंबल वितरित किए और समाज के लोगों से अपील की कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
कंबल पाकर गरीबों और महिलाओं ने रफीक लम्बू और आज़म अली को दुआओं से नवाजा और उनके इस प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम में तरन्नुम बेगम (अध्यापक), हाशिम अली, बृजलाल कुमार (अध्यापक), संजीव कुमार (अध्यापक), राजा (जिला सचिव), लतीफ और अन्य लोग उपस्थित रहे।