Hardoi : आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी संघ का कार्य समाप्त नहीं, हम लें पंच संकल्प- प्रांत प्रचारक

  • हिंदू सम्मेलन में आरएसएस के प्रांत प्रचारक ने किया संबोधित

Hardoi : नगर के स्कूल परिसर में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर आरंभ हुआ। हरपालपुर की बालिकाओं ने अपनी नृत्य-नाटिकाओं की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू सम्मेलन ही क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि इस देश के मूल निवासी हिंदू ही हैं, जो आज भी सनातन धर्म का सम्मानपूर्वक पालन करते हैं। परंतु यही हिंदू इस देश में बहुसंख्यक होते हुए भी आज अपनी पहचान को तरसते हैं। विश्व में हर सातवां व्यक्ति हिंदू है, पर क्या हिंदुओं का अपना कोई राष्ट्र है, जबकि ईसाइयों और मुसलमानों के अपने कई देश हैं।

उन्होंने कहा कि धर्म हिंदू ही है, बाकी सभी पंथ और संप्रदाय हैं। दुनिया में एकमात्र हिंदू ही हैं, जो न केवल सजीव में बल्कि कण-कण में ईश्वर को देखते हैं। इसी धर्म को नष्ट करने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन हमारे संत-महात्माओं ने इस महान धर्म को बचाए रखा।

अक्सर यह सवाल उठता है कि धर्म सर्वोपरि है या राष्ट्र? पर हिंदू धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है, जिसके पालन से यह स्पष्ट होता है कि राष्ट्र ही सर्वोपरि है। इसी राष्ट्र-सर्वोपरि की भावना को लेकर आगे बढ़ते-बढ़ते आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है, लेकिन संघ का कार्य समाप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने आह्वान किया कि हमें पंच संकल्प लेने हैं। पहला कुटुंब प्रबोधन, जिसमें एकल परिवारों को मिल-जुलकर प्रेम से संयुक्त परिवार में रहने का आग्रह करें। दूसरा पर्यावरण और जल संरक्षण। तीसरा सामाजिक समरसता, जिसमें हिंदू समाज जाति व्यवस्था से परे रहकर समरस बने। चौथा नागरिक अनुशासन, जिससे हम स्वयं अनुशासित हों और समाज में भी नागरिक अनुशासन के प्रति जागरूकता फैलाएं। पाँचवां ‘स्व’ की भावना, जिसके अंतर्गत स्वदेश और स्वदेशी की भावना पर बल दिया जाए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पवन जैन और मुख्य अतिथि पूज्य संत नारायण दास (धोबिया आश्रम) ने भी अपना उद्बोधन दिया। सम्मेलन में शोभित सिंह सहित नगर कार्यवाह विनय पांडेय, सह जिला कार्यवाह राम प्रताप, जिला प्रचारक अनिल, प्रभाकर गुप्ता, रजनीश सिंह, अशोक सिंह आज़ाद, अजीत सिंह, प्रेमावती, अंकित पांडेय, गौरव सिंह भदौरिया, रीना गुप्ता, सुहाना जैन, शोभना सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें