
हरदोई : मानसून के दौरान हो रही भारी बारिश के चलते नगर में उत्पन्न जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद सण्डीला के ईओ अनिरुद्ध कुमार ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उन प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया जहाँ जलनिकासी की व्यवस्था अव्यवस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आवश्यकतानुसार पाइपलाइन लगवाकर जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करें। कुछ स्थानों पर तत्काल पाइपलाइन बिछाकर पानी निकालने का कार्य भी शुरू कराया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को काफी राहत मिली।
ईओ ने बताया कि नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाना पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को बेहतर सुविधाएँ देने हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। निरीक्षण के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजमंगल सिंह के साथ-साथ पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। टीम ने मौके पर ही सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय