
- कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, गोला व शाहजहांपुर डिपो परिसर में लगेगा मेला
हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हरदोई क्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला अलग अलग तिथि में लगाया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय हरदोई द्वारा जारी आदेश अनुसार कन्नौज, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर, गोला एवं शाहजहांपुर डिपो पर यह मेले आगामी 4 से 11 सितम्बर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त निर्देश अनुसार यह निर्णय लिया गया है। निगम को निरंतर नवचयनित चालकों की आपूर्ति डिपो स्तर पर सुनिश्चित करनी है, जिससे बसों के संचालन में कोई रुकावट न आए। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह डिपो स्तर पर रोजगार मेले आयोजित कर प्राथमिक चालक टेस्ट लिया जाए और योग्य अभ्यर्थियों की सूची मुख्यालय को भेजी जाए।
भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई है जिसमे अभ्यर्थी की लंबाई 5 फुट 3 इंच, आयु न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास और भारी वाहन चालान का कम से कम दो वर्ष पुराना लाइसेंस होना अनिवार्य है।
मानदेय के रूप में संविदा चालकों को प्रति किलोमीटर 2.06 की दर से भुगतान किया जाएगा। यदि चालक माह में 22 दिन ड्यूटी कर 5000 किलोमीटर संचालन करता है तो उसे 30,00 प्रोत्साहन पीएफ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चालकों को यात्रा पास, नाइट भत्ता और 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। चालकों को दुर्घटना रहित बस संचालन करने पर वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 4 सितम्बर को कन्नौज व लखीमपुर, 8 सितम्बर को हरदोई, 9 सितम्बर को सीतापुर, 10 सितम्बर को गोला तथा 11 सितम्बर को शाहजहांपुर डिपो पर रोजगार मेलों का आयोजन होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों का प्राथमिक चालक टेस्ट लिया जाएगा। निगम का मानना है कि इन मेलों से चालकों की कमी दूर होगी और परिवहन सेवाओं के संचालन में सुगमता आएगी।