
Hardoi : बिलग्राम क्षेत्र में बिजली विभाग की अघोषित कटौती और लापरवाही से नागरिक बेहाल हैं। लो वोल्टेज और लाइन लॉस जैसी समस्याओं ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। भीषण गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों का जीना मुश्किल हो गया है।
नागरिकों का कहना है कि महीनों से नियमित रोस्टर के अनुसार आपूर्ति नहीं हो रही। सोमवार सुबह से पूरी रात बिजली नदारद रही, लेकिन शिकायतों के बावजूद विभाग ने सुधार की कोई ठोस पहल नहीं की।
एक नागरिक ने रोष जताते हुए कहा, “पूरी रात अंधेरे में गुजार दी, बच्चों की नींद और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ा।” वहीं, दूसरे ने कहा, “न तो शिकायतें सुनी जाती हैं, न ही रोस्टर का पालन होता है। अधिकारी सिर्फ बहाने बनाते हैं।”
तीसरे नागरिक ने कहा, “व्यापार ठप है, पढ़ाई बाधित है और सरकार चुप्पी साधे बैठी है।” लोगों का आरोप है कि तहसील मुख्यालय के उपकेंद्र पर तैनात अधिकारी बेलगाम होकर काम कर रहे हैं, जिन्हें न तो सरकार का खौफ है और न ही जनप्रतिनिधियों की साख का। ये लोग विपक्ष का रोडमैप तैयार कर रहे हैं, जिससे सरकार और जनप्रतिनिधियों की छवि खराब हो रही है।
हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लाइन लॉस और तकनीकी दिक्कतों के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसे सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, सरकार की ओर से भी दावा किया गया कि नियमित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति बहाल करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी