
शाहाबाद, हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम भुप्पा पुरवा निवासी छाया देवी पत्नी दिनेश कुमार ने बताया वह अपने मायके रैगवा से आटो रिक्शा पर 8 वर्षीय पुत्र विपुल के साथ वापस अपने घर जा रही थी। थाना मझिला क्षेत्र के सलेमपुर सुखेता पुल पर ऑटो से उतर कर अपने बेटे के साथ सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी आलमनगर की ओर से कार के चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए उसके पुत्र को टक्कर मार दी जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/