
- राजस्व विभाग की टीम कर रही आंकलन
हरदोई । गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन मशीन के पुर्जे से निकली चिंगारी के कारण लगी आग ने 65 बीघा गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया, तेजी से पहले आज के कारण मौके पर ट्रैक्टर चालक भी घायल हुआ है, सूचना मिलने पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है।
जानकारी के अनुसार गोपामऊ कस्बे के निकट बरकतपुर गांव में रविवार को अग्निकांड हो गया। कंबाइन मशीन द्वारा हो रही गेहूं की कटाई के समय मशीन का एक पुर्जा टूटने से निकली चिंगारी ने खेतों की फसल में आग लगा दी। तेजी से फैली आग ने पास के अन्य खेतों की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में नौ किसानों की 65 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हुई है। किसानों ने ट्रैक्टरों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया जिसमे बरकतपुर निवासी बृजेश कुमार घायल हुआ है।
बताया जाता है कि सबसे अधिक नुकसान किसान अरुण कुमार व भारत को हुआ, जिनकी 15-15 बीघा गेंहू फसल जल गई। किसान कमलू पुत्र तंदूर की 12 बीघा, सर्वेश और अंकुर मिश्र की छह-छह बीघा, लाला मिश्र पुत्र तंदूर, मेवाराम और बृजलाल की तीन-तीन बीघा व रामसरन की दो बीघा फसल आग से जलकर बर्बाद हो गई। मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है।