
- एसडीएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर
बिलग्राम, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अज्ञात कारणों से देर रात लगी आग में कई झोपड़ी जलकर राख हो गईं जिसमे दो व्यक्ति भी घायल हुए हैं, सूचना पर पहुंची एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य कराते हुए ग्रामीणों को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज मार्ग पर ग्राम भीखापुरवा मजरा जरसेनामऊ गांव में गुरुवार की देर रात लगभग 10.30 बजे जब ग्रामीण अपना घरेलू कार्य निपटाकर सोने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय गांव में गरीबों की चार सर पांच झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझते या बचाव करते तब तक आग की लपटों ने झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। सूचना मिलते ही कुछ समय पश्चात एसडीएम पूनम भास्कर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस अधिकारी व राजस्व टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और आग को और फैलने पर नियंत्रण किया गया।

एसडीएम ने बताया कि इस अग्निकांड में दो ग्रामीण घायल हुए है उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया कि घटना में चार से पांच झोपड़ी आग की चपेट में आई हैं व कुछ बकरियों के भी आग से झुलसने की सूचना है लेकिन जनहानि नही हुई है। एसडीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर अपनी टीम को गरीब प्रभावितों की सहायता के लिए राशन देने के लिए कहा है। बताया कि इसके अतिरिक्त आपदा के अंतर्गत जो भी अन्य सरकारी सहायता नियमानुसार होगी उसे दिए जाने का आश्वासन प्रभावित गरीब ग्रामीणों को दिया गया है।