
शाहाबाद, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र में ठगी का एक नया मामला सामने आया है जिसे जिसने भी सुना वह दंग रह गया। शाहाबाद कस्बे के कुछ डाक्टरों को गैर जिले के कुछ लोग पहले अपने चंगुल में फंसाते थे और फिर उनसे ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
ठगों ने बजरिया चौराहे पर स्थित डॉ मनीष शर्मा के क्लिनिक पर महिला मरीज को दिखाया और दर्द होने की बात कहकर दवाई लिखाई। डॉ मनीष शर्मा से दवा लेने के बाद महिला और उसके साथ आया युवक क्लिनिक से चला गया। दूसरे दिन युवक डॉ मनीष शर्मा के क्लिनिक पर वापस आया और कहने लगा कि आपकी दवा से बच्चा गिर गया, मुझे एक लाख रूपये दो। जब डॉ मनीष शर्मा ने पैसे देने से मना किया तो वह उन्हें एफआईआर की धमकी देकर डराने धमकाने लगा।
डॉ मनीष शर्मा ने इस बात की जानकारी अपने परिचित अधिवक्ता बसंत गुप्ता मानव को दी जिसके बाद बसंत गुप्ता ने लखीमपुर के रहने वाले फुरकान नाम के ठग का पर्दाफाश करने की पूरी रणनीति बनाई और सीओ अनुज मिश्रा को मामले की जानकारी दी। सीओ अनुज मिश्रा ने उक्त ठग को पकड़ाने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया।
बसंत गुप्ता ने शनिवार को ठग से फोन पर बात कर उसे पैसे देने के लिए अपने तख्त पर बुलाया। ठग रविवार को बसंत गुप्ता के पास पैसे लेने आया तो इसी दौरान बसंत गुप्ता के फोन पर सीओ को ठग के आने की सूचना दे दी जिसके बाद जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने ठग को पकड़कर कोतवाली ले गई। एसआई द्वारा रजनीश त्रिपाठी द्वारा ठग से पूछताछ में उसने अपना नाम फुरकान बताया, पुलिस की पूछताछ के दौरान सोनू नाम के एक युवक का नाम प्रकाश में आया जिसके बाद शाहाबाद पुलिस ने शाहजहांपुर से सोनू नाम के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शाहाबाद कोतवाल शिव गोपाल व एसआई रजनीश त्रिपाठी ने जब फुरकान और सोनू से पूछताछ की तो ममता व शाहीन नाम की दो महिलाओं का नाम भी सामने आया जिसमें से शाहीन नाम की महिला को शाहाबाद पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई है तो वहीं ममता नाम की एक महिला की पुलिस तलाश कर रही है। उक्त ठग फुरकान अपने असली नाम की जगह अपना नाम मुस्तकीम बताता था और फिर गलत दवा देने के कारण बच्चा गिरने का भय दिखाकर डाक्टरों को अपना शिकार बनाता था। ठगी करने वाला यह गिरोह अब तक पिहानी, लखीमपुर सहित कई जगहों के डाक्टरों को अपना शिकार बना चुका है।
शाहाबाद कोतवाल शिव गोपाल के नेतृत्व में एसआई रजनीश त्रिपाठी मामले की गहनता से छानबीन कर रहे है। उम्मीद है कि जल्द ही ठगों के गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
बताते चले कि ठगों के द्वारा शाहाबाद के कई डाक्टरों को डराया धमकाया जा रहा था और कुछ डाक्टरों से पैसे की वसूली की भी जा चुकी है।