
हरदोई। विवेकानंद सभागार में डीएम एमपी सिंह द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक में मल्लावां ब्लॉक के एक और सुरसा ब्लॉक के एक विद्यालय में बाउंड्री न बनने पर बीईओ और बीडीओ का वेतन रोकने और सभी विद्यालयों में किचन शेड एक माह में बनवाने के निर्देश दिए गए।
भरावन के दलेलपुर और सुरसा के छोटी अस्योली में बिजली कनेक्शन न होने पर संबंधित एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कार्य जल्द पूरा कराने और मल्लावां ब्लॉक के बीईओ को लापरवाही और बैठक में अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। लापरवाही के कारण पिहानी और सुरसा के बीईओ का वेतन रोकने और सांडी की पूर्व बीईओ सपना रावत के निलंबन की संस्तुति करने के निर्देश दिए गए।
कहा गया कि विद्यालयों में निर्माण कार्य में समय और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए और बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान चलाने और सहयोगी अनुदान द्वारा पात्र विद्यालयों में कार्य कराने की बात कही गई। बैठक में सीडीओ, बीएसए और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।