हरदोई : डीएम ने आंगनबाड़ी भर्ती में हुए फर्जीवाड़ा पर 21 प्रमाण पत्र किए निरस्त व 18 लेखपालों को किया निलंबित

  • जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही

हरदोई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर आय, जाति, निवास के प्रमाण पत्र बनाने में लेखपालों द्वारा मनमानी आख्या देने की शिकायत पर जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा कराई गई जांच में पुष्टि उपरांत 21 प्रमाणपत्र को निरस्त करते हुए दोषी 18 लेखपालों को भी निलंबित किया गया है वहीं संबंधित तहसील के उप जिलाअधिकारी से पूरे मामले की जांच कर आख्या भी मांगी है।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर चयन प्रक्रिया को लेकर लेखपालों ने गलत रिपोर्ट से प्रमाण पत्र बनाए जिसमे कई मामलों में जिलाधिकारी से शिकायत भी की गई थी। श्री सिंह ने बताया कि गलत आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों को निरस्त कर उन प्रमाण पत्रों पर चयनित अभ्यर्थियों को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयन सूची से बाहर किया गया है। कहा कि प्रमाण पत्रों पर गलत रिपोर्ट देने वाले 18 लेखपालों को तत्काल निलंबित भी किया गया है।

तहसीलवार निलंबित लेखपाल

जिलाधिकारी ने तहसील सदर से कमलेश्वर, प्रमोद त्रिपाठी, तेज प्रताप विमल, विनय वाजपेयी व संकल्प शुक्ला, तहसील बिलग्राम में फिरोज अहमद, सण्डीला से नैमिष कुमार पाण्डेय, पीयूष कुमार वर्मा, कुलदीप कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, अमित कुमार गुप्ता और राहुल रस्तोगी, तहसील सवायजपुर से प्रमोद यादव व महेश चंद्र, तहसील शाहाबाद से लेखपाल रामदास राणा, रामविलास भारती, भगवान शरण और सर्वजीत को निलंबित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा संबंधित उपजिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराकर आख्या भी मांगी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे