हरदोई : लापरवाही करने पर चार कार्यदाई संस्थाओं के एक्सईएन से डीएम नाराज, दिया 7 दिन का समय

  • लापरवाही पर चार कार्यदाई संस्थाओं के एक्सईएन से डीएम हुए नाराज
  • दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी देकर दिया सात दिन का समय

हरदोई। सांसद व विधायक निधि द्वारा विभिन्न कार्यो के क्रियान्वयन में विलम्ब और सत्यापन में असहयोग के कारण पत्रावलियों का विलंबित होना और अन्य कई कमियां मिलने सहित की जा रही लापरवाही पर चार कार्यदाई संस्थाओं के एक्सईएन से डीएम ने नाराजगी जताते हुए दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी देकर सात दिन का समय दुरुस्त करने के लिए दिया समय है।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-एक यूपीएसआईसी कानपुर, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-चार यूपीएसआईसी कानपुर, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआईसी लखनऊ तथा अधिशासी अभियंता यूपी सिडको हरदोई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रायः सांसद व विधायक निधि से विभिन्न कार्यो के क्रियान्वयन में विलम्ब और सत्यापन में असहयोग से अनावश्यक पत्रावली का विलंब होना और सत्यापन दौरान विशेषकर लाईट अधिष्ठान प्रकरणों में कई स्थानों पर लाईट अधिष्ठान का न मिलना सहित अन्य कई कमियां मिल रही हैं।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कमियों के निराकरण हेतु पत्राचार और अनुस्मारकों के बाद भी कोई गम्भीरता कार्यदायी संस्थाओं ने नही दिखाई है। कहा कि लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देशों का कोई उत्तर भी कार्यदाई संस्था नही दें रही और न कमियों का निराकरण करा रही हैं। डीएम ने कहा जिले की समीक्षा बैठकों में भी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी प्रतिभाग नही कर रहे हैं, यह स्थिति आपत्तिजनक है।

डीएम ने निर्देश दिये है कि भविष्य में कमियां मिलने पर एक स्पष्टीकरण पत्र भेजकर कमियों के सुधार हेतु सात दिन का समय दिया जायेगा और यदि उस अवधि में निराकरण की लिखित सूचना कार्यदायी संस्था के स्तर से प्राप्त नही होती है तो पत्रावली कटौती करते हुए अग्रेषित की जायेगी और प्रस्ताव प्राक्कलन अनुसार कमियों का निराकरण कार्यदायी संस्था स्वयं अपने व्यय पर करेगी तथा आदेश का अनुपालन न किये जाने पर कार्यदायी संस्था के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात त्राल में सेना ने मार गिराए जैश के तीन आतंकी भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ