
- आरुषि सिंह ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया में प्राप्त किया प्रथम रैंक
भरावन, हरदोई। 30 अप्रैल को आईएससी का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे हरदोई के रघुनन्दन सिंह पीजी कॉलेज सरवा के प्रबंधक की पुत्री आरुषि सिंह ने आईएससी इंटरमीडिएट की परीक्षा में ऑल इण्डिया प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को सीएम एस गोमतीनगर में सम्मान समारोह में आयोजित किया गया जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आरुषि सिंह को सम्मानित करते हुये एक लाख की चेक प्रदान की और आरुषि सिंह को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी। आरुषि ने ऑल इंडिया प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
आरुषि सिंह सीएमएस राजाजीपुरम लखनऊ की छात्रा है। आरुषि ने बताया सफलता को पाने के लिये 15 घंटे पढ़ाई करती थी और कही भी कोचिंग नहीं लगवाई थी। स्कूल से आने के बाद स्वयं घर पे ही अध्ययन करती थी। आरुषि के पिता धीरज प्रताप सिंह चौहान ने बताया बिटिया ने जो कर दिखाया है वो हमारे लिये गर्व का पल है। आरुषि का सपना है आईएएस बनकर देश की सेवा करना। माता सुष्मिता सिंह चौहान ने बताया आरुषि शुरू से ही पढ़ने में अव्वल रही है हमें गर्व है आरुषि ने पुरे देश में नाम रौशन किया है।