
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय की अध्यक्षता ने जल निगम ग्रामीण की बैठक लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्रामों को संतृप्त करने के लिए विशेष प्रयास करें व कनेक्शन की संख्या तेजी से बढ़ायी जाये। उन्होंने परियोजना पूरी होने के बाद सड़क के पुनर्निमाण में देरी न करने तथा इस कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता ग्रामों में भ्रमण कर गुणवत्ता की जाँच करें अन्यथा पुनर्निमाण की गुणवत्ता ख़राब होने पर सम्बंधित एई व जेई की जवाबदेही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच करने को कहा उन्होंने ग्राम पंचायत कौढ़ा में स्कूल के पास जल भराव होने से रोड़ खराब है जिसको अभी तक ठीक नही कराया गया है।
इसलिए उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जेई के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने निदेश दिये कि जल जीवन योजना के तहत रोड लीकेंज की समस्या को दूर करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अधिशासी अभियंता जल निगम नवनीत सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।